विराट कोहली ने अगर नीदरलैंड्स, नेपाल और बांग्लादेश के खिलाफ खेला होता...मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान

India Cricket WCup
विराट कोहली को लेकर मोहम्मद आमिर की प्रतिक्रिया

एक तरफ जहां इस वक्त वर्ल्ड कप चल रहा है, तो दूसरी तरफ फैंस की निगाहें इस बात पर भी हैं कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि अगर विराट कोहली ने कमजोर टीमों के खिलाफ मैच खेले होते तो अब तक वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देते।

विराट कोहली की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रन चेज करते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इसके अलावा उनके अब 48 वनडे शतक भी हो गए हैं और वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो शतक ही दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए।

विराट कोहली को लेकर मोहम्मद आमिर की बड़ी प्रतिक्रिया

आमिर के मुताबिक अगर विराट कोहली छोटी टीमों के खिलाफ खेले होते तो वो 50 शतक बना देते। उन्होंने जियो सुपर पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर विराट कोहली ने नीदरलैंड्स, नेपाल, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेली होती तो फिर वो अभी तक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके होते। वो इन टीमों के खिलाफ नहीं खेलते हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 400 से ज्यादा रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है। वो एक शतक और चार अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनका फॉर्म कितना बढ़िया रहा है। विराट कोहली के पास लीग स्टेज में अभी दो मैच और बचे हैं। इसके बाद सेमीफाइनल भी खेलना है। ऐसे में उनके पास बेहतरीन मौका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment