पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने यूनिस खान को लेकर अहम खुलासा किया था। फ्लावर के मुताबिक यूनिस खान को सलाह लेना पसंद नहीं था और उन्होंने आरोप लगाया था कि यूनिस खान ने उनके गले पर चाकू रख दिया था, जिसके बाद कोच मिकी आर्थर को बीच में आना पड़ा था। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत हुई और ये मामला सुलझ गया। लेकिन अब इसको लेकर एक नया बयान सामने आया है।
दरअसल पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशीद लतीफ ने कहा है कि ग्रांट फ्लावर द्वारा यूनिस खान पर इतना बड़ा आरोप लगाने की वजह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हो सकते हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए राशिद लतीफ ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन इसका एक बड़ा कारण हो सकते हैं। यूनिस खान ने ओवल में दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अजहरुद्दीन की वजह से वो ये शतक लगा पाए।
राशिद लतीफ ने कहा कि ये एक बड़ा फैक्टर हो सकता है कि एक बल्लेबाज अपने बैटिंग कोच को क्रेडिट ना देकर दूसरे देश के खिलाड़ी को देता है। फ्लावर ने जरुर पाकिस्तानी टीम की सेवा की है और वो बैटिंग कोच रहे हैं लेकिन उनके मन में जरुर ये अजहरुद्दीन वाली बात रही होगी। वो यूनिस खान से शायद बदला लेना चाह रहे होंगे।
आपको बता दें कि ग्रांट फ्लावर ने कहा था कि "यूनिस खान को मास्टर करना काफी मुश्किल था, निश्चित ही उनका करियर शानदार रहा। मुझे याद है कि ब्रिस्बेन में एक टेस्ट के दौरान ब्रेकफास्ट के समय मैंने उन्हें बल्लेबाजी के बारे में सलाह देने की कोशिश की, लेकिन यूनिस खान को वो पसंद नहीं आई। उन्होंने मेरे गले पर चाकू रख दिया, मिकी आर्थर साथ में ही बैठे थे और उन्हें बीच में आना पड़ा। यह कोचिंग का हिस्सा है और मैंने इस सफर को काफी एंजॉय किया, मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला।
ये भी पढ़ें: माइकल हसी ने चुनी अपनी 'डरावनी' आईपीएल इलेवन
पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं यूनिस खान
2017 में संन्यास लेने वाले यूनिस खान पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 118 मुकाबलों में 52.05 की औसत से 10,099 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 34 शतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 313 रन रहा। यूनिस खान पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।