‘HCA को कोर्ट में घसीटूंगा',हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम से नाम हटाने को लेकर भड़के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन

Team India, Indian Cricket Team, Hyderabad Cricket Association, Mohammed Azharuddin
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Photo Credit_Getty)

Mohammad Azharuddin Reacts on Uppal Stadium Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरूद्दीन का अपने गृहनगर हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के स्टैंड से नाम हटा दिया गया है। मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम उप्पल क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से हटा दिया गया है। इस बात से अब पूर्व दिग्गज कप्तान भड़क गए हैं और इस बात से वो बुरी तरह से खफा हो चुके हैं।

Ad

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने HCA से विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया

अजरूद्दीन के नाम से इस स्टैंड को कई सालों से देखा जा रहा है। लेकिन अब ये पूर्व कप्तान अपने नाम के इस स्टैंड को नहीं देख पाएंगे। जिसे लेकर पूर्व कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ये वही स्टैंड है जो पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर थी। लेकिन इसे 2019 में बदलकर मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम से रख दिया गया। अब उनका नाम हटाने से अजहर इतने नाराज हैं कि वो अब कोर्ट में मामले को ले जाने की बात कह रहे हैं।मोहम्मद अजहरूद्दीन ने द हिंदू के साथ बात करते हुए कहा कि,

“इसमें कोई हितों का टकराव नहीं है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, मैं इस स्तर तक नहीं गिरना चाहता। क्रिकेट जगत एचसीए (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन) पर हंसेगा। 17 साल तक क्रिकेट खेला, लगभग 10 साल तक भारतीय टीम का कप्तान रहा और वो भी गौरव के साथ। हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ ऐसा व्यवहार होता है? ये बहुत ही दुखद स्थिति है। हम जरूर कोर्ट जाएंगे, 100%. कानून अपना काम करेगा।”

दरअसल पूरा माजरा आपको समझाते हैं। इसी साल की शुरुआत में यानी फरवरी 2025 में वहां के सिटी-बेस्ड लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब द्वारा एक केस दर्ज किया गया था। जहां क्लब ने ‘संभावित हितों के टकराव’ का हवाला दिया था। जिसके बाद अब ये मामला काफी बड़ा होता जा रहा है।

इस शिकायत को लेकर लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने आरोप लगाया कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और नियमों का उल्लंघन किया है। जिसमें नियम 38 का हवाला देते हुए क्लब ने कहा कि एपेक्स काउंसिल का कोई सदस्य अपने पक्ष में कोई फैसला नहीं ले सकता। इसी आधार पर स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने की मांग की गई। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के ओम्बड्समैन द्वारा इस अनुरोध को स्वीकार किए जाने के बाद, नाराज अजहरुद्दीन ने इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाने की बात कही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications