टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला इन दिनों खामोश है। किसी भी फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल अच्छी गेंदों पर नहीं आउट हो रहे हैं बल्कि उनका शॉट सेलेक्शन अच्छा नहीं रहता है और इसी वजह से वो जल्द आउट हो जाते हैं।
केएल राहुल के लिए 2022 का साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। शुरुआत में उनका लगभग आधा साल चोट की वजह से खराब हो गया। वहीं वापसी के बाद, एक-दो पारी को छोड़कर वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। केएल राहुल ने पिछले साल 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने मात्र 17.12 की औसत से सिर्फ 137 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था, और उनका बेस्ट स्कोर भी सिर्फ 50 ही था।
वनडे मैचों की बात करें तो केएल ने पिछले साल 10 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.88 की औसत से सिर्फ 251 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए और 73 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। टी-20 फॉर्मेट में राहुल ने 2022 में 16 मैच खेले, जिसमें 28.93 की औसत से 434 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 62 रहा था।
केएल राहुल का शॉट सेलेक्शन सही नहीं है - मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन के मुताबिक केएल राहुल का शॉट सेलेक्शन सही नहीं है। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से केएल राहुल के अंदर निरंतरता की कमी है। हालांकि कोच हैं और उन्हें इन खामियों को दूर करना चाहिए। मेरे हिसाब वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन लगातार अच्छा नहीं कर पाते हैं। वो खराब शॉट खेलकर आउट होते हैं और अपने लिए खुद दिक्कतें पैदा करते हैं।