पाकिस्तान क्रिकेट में मोहम्मद हफीज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वर्ल्ड कप में हार के बाद चौंकाने वाला फैसला

Pakistan v Australia - ICC Men
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में काफी ज्यादा बदलाव हो रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और शाहीन अफरीदी और शान मसूद को नया कप्तान बनाया गया। वहीं अब एक और बड़ा बदलाव पाकिस्तान टीम में हुआ है। टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान का नया डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम को इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इससे पहले वो एक भी वर्ल्ड कप में पांच मैच नहीं हारे थे। इस बार उनके नाम ये भी खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टीम के इस खराब परफॉर्मेंस के बाद कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हुई। यही वजह है कि बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

मोहम्मद हफीज को बनाया गया डायरेक्टर

वहीं अब पीसीबी ने मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा,

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को मेंस क्रिकेट टीम का नया डायेरक्टर नियुक्त किया गया है। हफीज ने पाकिस्तान टीम के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

आपको बता दें कि मोहम्मद हफीज इससे पहले क्रिकेट तकनीकी समिति का भी हिस्सा थे। वहीं बाबर आजम के पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट के लिए दो नए खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है, तो टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी को यह जिम्मेदारी दी गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now