पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में लगातार बदलाव हो रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद अब पूरी तरह से टीम को चेंज किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीम के नए हेड कोच का भी ऐलान कर दिया गया है। पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले हफीज को पाकिस्तान टीम का डायरेक्टर बनाया गया था और अब हेड कोच की भी जिम्मेदारी दे दी गई है।
वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी ज्यादा बदलाव हो रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और शाहीन अफरीदी और शान मसूद को नया कप्तान बनाया गया।
अब एक और बड़ा बदलाव पाकिस्तान टीम में हुआ है। टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान का हेड कोच बना दिया गया है। वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में टीम के हेड कोच होंगे।
मोहम्मद हफीज को टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक पीसीबी टीम डायरेक्टर और हेड कोच के रोल को एक साथ मिला देगी। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। मोहम्मद हफीज इस सीरीज में टीम के हेड कोच होंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम को इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इससे पहले वो एक भी वर्ल्ड कप में पांच मैच नहीं हारे थे। इस बार उनके नाम ये भी खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया।