पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) पर तंज कसा है। अश्विन को एशिया कप (Asia Cup 2022) के एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हफीज के मुताबिक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की वजह से अश्विन को नहीं खिलाया जा रहा है।
दरअसल 2014 में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारत को एक विकेट से हराया था। उस मैच में शाहिद अफरीदी ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी थी। यही वजह है कि शाहिद अफरीदी का जिक्र करते हुए मोहम्मद हफीज ने अश्विन पर तंज कसा है।
मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करके रविचंद्रन अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रविचंद्रन अश्विन एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में क्यों नहीं खेल रहे हैं। इसका क्रेडिट बूम-बूम अफरीदी को जाता है जिन्होंने 2014 के एशिया कप में मास्टर स्ट्रोक खेला था। मैं इसके लिए शाहिद अफरीदी को दुआ देता हूं। उन्होंने 2014 के एशिया कप में जो दो छक्के लगाकर मैच फिनिश किया था ये उसका प्रभाव है।
रविचंद्रन अश्विन को अभी तक एक भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला है मौका
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर हैं लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम ने स्पिनर के तौर पर जडेजा, चहल और रवि बिश्नोई का ही प्रयोग किया है। अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में अश्विन को खिलाया जाता है या नहीं। इसकी वजह ये है कि चहल अभी तक तीनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं। वो तीन मैचों में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं और इसी वजह से अश्विन को अब मौका दिया जा सकता है।