शादाब खान को नम्बर 4 पर बैटिंग कराने पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी, दिया एक तीखा बयान

New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20

न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिला। शादाब खान (Shadab Khan) को नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। इसको लेकर मोहम्मद हफीज ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक यह योजन सफल नहीं होगी।

ट्विटर पर हफीज ने लिखा कि शादाब खान का नम्बर 4 और मोहम्मद नवाज का नम्बर 5 पर प्रमोशन छोटे समय के लिए सफलता तो दे सकता है लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के दिमाग में ज्यादा शक और दबाव पैदा करेगा। अगर उनके ऊपर भरोसा नहीं है तो टीम में क्यों रखा है। मिडिल ऑर्डर एक मुद्दा रहेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने कीवी टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शादाब खान को बैटिंग के लिए ऊपर बुलाया था। इसमें उनको सफलता भी मिली। शादाब खान ने कप्तान बाबर आज़म के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। शादाब ने कप्तान बाबर आज़म के साथ 61 रन की साझेदारी की और 22 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया। बाबर आज़म को अपनी नाबाद 79 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते 148 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया।

मुकाबले में कीवी टीम की बल्लेबाजी बेहतर नहीं रही। मेजबान टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे रहे। वह 35 गेंदों में 36 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। अन्य बल्लेबाज भी खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इस तरह कीवी टीम ने 147 रनों का स्कोर हासिल किया।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान के ओपनर रिज़वान आज जल्दी आउट हो गए लेकिन कप्तान बाबर आज़म ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की। बाबर आज़म ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। सीरीज में पाकिस्तान ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by निरंजन