T20 मुकाबले में पाकिस्तान की रोमांचक जीत, आखिरी ओवर में लगे तीन छक्के बने इंग्लैंड की हार का कारण

Neeraj
Pakistan v Australia - ICC Men
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021 - Source: Getty

Pakistan beat England by 5 runs: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियन के बीच खेला गया। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफ़ीज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान चैंपियंस पांच रन से जीत दर्ज़ करने में सफल रहा। इधर इंग्लैंड चैंपियंस के लिए फिल मस्टर्ड और इयान बेल ने अर्धशतक लगाए, लेकिन ये खिलाड़ी भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बता दें कि इस मुकाबले में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नहीं खेले थे।

Ad

कप्तान हफीज ने खेली अर्धशतकीय पारी

एजबेस्ट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस के कप्तान इयान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान के लिए कप्तान हफीज ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाए हुए 54 रन बनाए हैं। कप्तान का साथ देने वाले आमेर यामीन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसकी मदद से पाकिस्तान चैंपियंस 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए।

Ad

पाकिस्तान की शुरुआत वैसे अच्छी नहीं हुई थी। उसके दो विकेट केवल 27 रन पर गिर चुके थे। ओपनर कामरान अकमल ने 8 और शरजील खान ने 12 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज़ केवल 5 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। शोएब मलिक भी एक रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।

20वें ओवर में लगे तीन छक्के

वैसे तो इंग्लैंड ने 19वें ओवर तक शानदार गेंदबाजी की पर पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर काफी शानदार साबित हुआ। जेम्स विंस के इस ओवर में सोहेल खान और आमेर यामीन ने शानदार बल्लेबाजी की और 22 रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और टीम को 160 रन तक पहुंचाया। यामीन ने मात्र 13 गेंदों में 27 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ़ से क्रिस ट्रेमलेट और लियम प्लंकेटे ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट मीकर, रयान साइडबॉटम, जेम्स विंस और दिमित्री मास्करेन्हास ने 1-1 विकेट अपने नाम कर पाए।

फिल मस्टर्ड का धीमा अर्धशतक

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड चैंपियंस की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही।ओपनर सर एलिस्टर कुक और जेम्स विंस सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि दूसरे ओपनर फ़िल मस्टर्ड ने एक छोर संभाले रखा था। उन्होंने 51 गेंद में 58 रन की धीमी पारी खेली। नतीजतन इंग्लैंड आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना सका और पांच रन से मैच हार गया। इयान बेल ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए तो वहीं कप्तान मॉर्गन ने नाबाद 12 रन। इसके बावजूद इंग्लैंड 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 155 रन ही बना सका। पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यामिन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications