World Championship of Legends 2025, India Champions Full Schedule: भारतीय क्रिकेट फैंस का मजा अगले 15 दिनों में दोगुना होने वाला है। एक तरफ जहां भारत की नेशनल टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। तो दूसरी ओर भारत के पूर्व दिग्गज यानी लेजेंड प्लेयर्स भी इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेरने पहुंच गए हैं। जी हां, भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं युवराज सिंह। उनके अलावा इस टीम में शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान जैसे और भी कई बड़े नाम शामिल हैं। दरअसल 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड की सरजमीं पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL 2025) का आयोजन हो रहा है। इसमें भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें इन सभी देशों के रिटायर्ड लेजेंड्स खेलते नजर आएंगे।कौन-कौन सी टीमें शामिल?आपको बता दें कि भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। सभी छह टीमें एक-एक बार आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इसके बाद जो चार टीमें टॉप पर होंगी उनके बीच सेमीफाइनल की जंग होगी। फिर अंत में 2 अगस्त को इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शुक्रवार 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस के साथ होगा। इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी आपको यहां मिलेंगी।कब-कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया?भारतीय टीम के शेड्यूल पर नजर डालें तो इंडिया चैंपियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलेगी और इस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज करेगी। आइए देखते हैं भारत का पूरा शेड्यूल:-पहला मैच- इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, 20 जुलाई (बर्मिंघम, एजबेस्टन)दूसरा मैच- इंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस, 22 जुलाई (नॉर्थैम्पटन काउंटी ग्राउंड)तीसरा मैच- इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 26 जुलाई, (हेडिंग्ले, लीड्स)चौथा मैच- इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस, 27 जुलाई, (हेडिंग्ले, लीड्स)पांचवां मैच- इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस, 29 जुलाई (लेसिस्टर, ग्रेस रोड)(नोट: 31 जुलाई को बर्मिंघम में दोनों सेमीफाइनल होंगे उसके बाद 2 अगस्त को यहीं फाइनल खेला जाएगा)टूर्नामेंट के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाडयुवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कॉल, गुरकीरत सिंह मान।