IND vs PAK, WCL 2025: क्रिकेट के फैंस के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि आज से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बिगुल बजने वाला है। भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सहित कुल 6 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। यह टी20 लीग 18 जुलाई से 2 अगस्त तक खेली जाएगी। 2024 में जब ये टूर्नामेंट पहली बार खेला गया था, तो भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। WCL के दूसरे सीजन में युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, एबी डिविलियर्स, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल जैसे तमाम पूर्व क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।एशिया कप से पहले टीम इंडिया की पाकिस्तान से होगी टक्करइस तरह एशिया कप से पहले फैंस और भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगी। ये मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान युवराज सिंह के हाथों में होगी। वहीं पाकिस्तानी टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी संभालेंगे।टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में हर टीम बाकी पांच टीमों से 1-1 बार भिड़ेगी। वहीं अंक तालिका में टॉप-4 नंबर पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह जगह बनाएंगी। दोनों सेमीफाइनल 31 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद 2 अगस्त को फाइनल मैच से टूर्नामेंट का समापन होगा। View this post on Instagram Instagram PostWCL 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान का स्क्वाडभारत चैंपियंस: युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।पाकिस्तान चैंपियंस: मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर।WCL 2025 के मैचों को लाइव कैसे देखें?इंडियन फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठा रहा होगा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मैचों को हम भारत में लाइव या फिर ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे। इसका जवाब भी आपको इसी आर्टिकल में जानने को मिलेगा।बता दें कि भारत में WCL 2025 के मैचों के टीवी प्रसारण के अधिक स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD चैनलों पर होगा। वहीं Fancode की ऐप पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।