मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार को लेकर पीसीबी पर निशाना साधा है। उन्होंने टीम के सेलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाए हैं। हफीज के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डोमेस्टिक स्तर पर खिलाड़ियों को डेवलप करना चाहिए और इसके बाद ही उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए।

मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार का कारण बताया। उनके मुताबिक अनुभव ना होने की वजह से पाकिस्तान को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। मोहम्मद हफीज ने लिखा "

इटंरनेशनल स्टेज पर प्लेयर्स को परफॉर्म करना होता है। किसी भी टैलेंट को जब तक वो नेशनल लेवल पर खेलने के लिए तैयार ना हो जाए तब तक उसे डोमेस्टिक और एकेडमी लेवल पर पॉलिश करना चाहिए। अगर किसी को ये सही लगे तो।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो अपने पिता से ज्यादा सफल क्रिकेटर बने

मोहम्मद हफीज का इशारा पाकिस्तान की गेंदबाजी की तरफ था

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के अनुभवहीन गेंदबाजी लाइनअप की तरफ इशारा किया। पाकिस्तान टीम में शामिल ज्यादातर गेंदबाजों ने डोमेस्टिक क्रिकेट काफी कम ही खेला है। शाहीन शाह अफरीदी ने केवल 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जबकि नसीम शाह अभी 17 साल के ही हैं।

शाहिन शाह अफरीदी ने पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वहीं नसीम शाह दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। यहां तक कि ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 110 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी चटकाया था।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने माउंट मौन्गानुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया है।खेल के पांचवे दिन आखिरी सेशन में 373 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 271 रनों पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्राफी के 3 दिग्गज कप्तान जो कभी भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now