BPL 2024: बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में खेले बिना ही वापस लौटना पड़ा घर, पीसीबी का अजीब रवैया आया सामने 

Pakistan v South Africa - ICC Men
मोहम्‍मद हारिस को बीपीएल 2024 में चटगांव चैलेंजर्स का प्रतिनिधित्‍व करना था

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हारिस (Mohammad Haris) को बांग्‍लादेश से घर लौटना पड़ा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पीसीबी (PCB) ने मौजूदा बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) के लिए हारिस की एनओसी रद्द कर दी है। हारिस को पिछले साल सितंबर में ड्राफ्ट में चटगांव चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) ने चुना था, जिसकी कप्‍तानी शुवागाता होम (Shuvagata Hom) कर रहे हैं।

Ad

हारिस चैलेंजर्स के साथ पहले दो मैचों में थे, जो कि सिलहट स्‍ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के खिलाफ ढाका में शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर खेले गए। मगर हारिस को प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, जिसके बाद पीसीबी ने उनकी एनओसी रद्द करने का फैसला किया।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्‍ट करके अपने घर लौटने की जानकारी दी। 22 साल के हारिस ने अपने पैक्‍ड बैग्‍स का फोटो शेयर करके ढाका से पेशावर यात्रा का रूट दिखाया। पीसीबी के मुताबिक बोर्ड ने उनकी एनओसी रद्द की क्‍योंकि वो पहले ही जीटी20 कनाडा में सरे जगुआर्स और लंका प्रीमियर लीग में बी-लव कैंडी के लिए खेल चुके थे।

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'कार्यभार प्रबंधन के साथ खेल के समय के महत्व को संतुलित करते हुए इसमें शामिल सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित में यह फैसला लिया गया है।'

मोहम्‍मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, उस्‍मान कादिर और फहीम अशरफ वो पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स हैं, जो बीपीएल 2024 में हिस्‍सा लेंगे। हारिस के अलावा इफ्तिखार अहमद, सैम अय्यूब और फखर जमान को भी टूर्नामेंट के लिए एनओसी नहीं मिली, क्‍योंकि अगस्‍त 2023 से वो दो अलग लीग के लिए खेल चुके हैं।

हालांकि, आईएलटी20 2024 में हिस्‍सा ले रहे खिलाड़‍ियों के साथ ऐसा नहीं है क्‍योंकि खिलाड़‍ियों को केंद्रीय अनुबंध की घोषणा से पहले जोड़ लिया गया था। शाहीन अफरीदी, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम और मोहम्‍मद आमिर आईएलटी20 में खेलेंगे। इसका आयोजन यूएई में होगा। बाबर आजम, वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, सैम अय्यूब, फखर जमान, शाहीन अफरीदी और आजम खान बीपीएल और आईएलटी20 में अपनी टीमों से जुड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications