भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व वाली टीम की ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज की तारीफ की और अपने शब्दों पर कायम रहे। कैफ ने कहा कि मैदान और पेपर पर बेहतर टीम ने बेंगलुरु में ट्रॉफी अपने नाम की।
कैफ के बयान पर सोशल मीडिया में विभिन्न प्रकार के रिएक्शंस देखने को मिले क्योंकि भारत की युवा ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरे दर्जे की टीम को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से मात दी।
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बेहतर प्रतिभा, बेहतर शैली। इस बार मैदान और पेपर पर बेहतर टीम 4-1 से जीतने में सफल रही।' याद दिला दें कि कैफ ने भारत के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने के बाद कहा था कि पेपर पर सर्वश्रेष्ठ टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी।
मोहम्मद कैफ ने 23 नवंबर 2023 को ट्वीट किया, 'तथ्य: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिन था। वो जीते। वो वर्ल्ड कप विजेता बने। और तथ्य: भारत ने एकतरफा अंदाज में 10 मैच जीते, 11वां गंवाया। उनके पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। वो टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थी। दोनों तथ्य, मैदान और पेपर में भी। रिलैक्स ऑस्ट्रेलिया।'
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनर डेविड वॉर्नर ने कैफ के बयान पर पलटवार करते हुए ध्यान दिलाया कि जब सबसे ज्यादा मायने रखता है (फाइनल के दिन) तब प्रदर्शन का महत्व बढ़ जाता है।
वॉर्नर ने जवाब दिया, 'मुझे एमके की बात पसंद आई, लेकिन पेपर पर जो है, वो मायने नहीं रखता। दिन के अंत में आपको प्रदर्शन करना होता है, जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। यही वजह है कि इसे फाइनल कहते हैं। वो दिन गिना जाता है और किसी भी तरफ नतीजा जा सकता है। यह खेल है। 2027 हम आ रहे हैं।'
हालाँकि, अब मोहम्मद कैफ का सात साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के बारे में काफी चर्चा हो रही है। तब कैफ ने अपना बयान कुछ अलग तरीके से पेश किया था। कैफ ने तब ट्वीट किया था, 'वर्ल्ड टी20 में अपनी पसंदीदा टीम में से एक दक्षिण अफ्रीका को जल्दी बाहर होते हुए देखकर निराश हूं। यह मायने नहीं रखता कि आप पेपर पर कैसे हैं। आपको मैच के दिन प्रदर्शन करना होता है।'
मोहम्मद कैफ ने दक्षिण अफ्रीका के 2016 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली मजबूत प्रोटियाज टीम का सफर सुपर-10 चरण में ही समाप्त हो गया था। प्रोटियाज टीम ने अफगानिस्तान और श्रीलंका को मात दी थी लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से शिकस्त सहनी पड़ी थी।