"दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर पर बहुत ज्यादा निर्भर है" - RR vs DC मुकाबले से पहले पूर्व खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया 

डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए निरंतर रन बनाए हैं
डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए निरंतर रन बनाए हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण टीम की बल्लेबाजी में एकजुट प्रदर्शन का अभाव है। डेविड वॉर्नर (David Warner) को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का भी मानना है कि टीम वॉर्नर पर अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए बहुत ज्यादा निर्भर है। इस सीजन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है और टीम के लिए अभी तक मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में वॉर्नर जल्दी आउट हो गए थे और पूरी टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई थी। हालाँकि अब टीम को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अपने सभी मैच जीतने जरूरी हैं, ऐसे में कैफ का मानना है कि अन्य बल्लेबाजों के लिए जिम्मेदारी लेने के लिए अच्छा मौका है।

अन्य बल्लेबाजों को आगे आना होगा - मोहम्मद कैफ

स्पोर्ट्सकीड़ा के शो 'एसके मैच की बात' में बात करते हुए, मोहम्मद कैफ ने बताया कि क्यों दिल्ली अकेले वॉर्नर से हर बार स्कोरिंग करने की उम्मीद नहीं कर सकती। उन्होंने कहा,

दिल्ली काफी हद तक डेविड वॉर्नर पर निर्भर रही है। लेकिन अब समय आ गया है कि अन्य बल्लेबाज आगे आएं। यह ऐसा समय है जब आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और 2-3 गेम जीतते हैं, तो आपकी टीम के लिए हीरो बनने का मौका है। उन्हें यह भूलने की जरूरत है कि क्या हुआ और एक नए दिमाग के साथ आना चाहिए। पृथ्वी शॉ की वापसी महत्वपूर्ण है।
youtube-cover

इस सीजन डेविड वॉर्नर ने नौ मैचों में 53.57 की बेहतरीन औसत से 375 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar