Mohammad Kaif Picks Indian Team For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम फिक्स हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है कि इन्हें मौका मिलेगा या नहीं। टीम के ऐलान से पहले कई सारे पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी तरफ से प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड का चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड का चयन किया है। उन्होंने 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा है। उनकी इंजरी को देखते हुए कैफ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा ऋषभ पंत को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
मोहम्मद कैफ ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का चयन किया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को ना तो प्लेइंग इलेवन और ना ही 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। इसके बाद मोहम्मद कैफ ने तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए विराट कोहली का चयन किया है और चौथे पायदान पर श्रेयस अय्यर को रखा है। वहीं पांचवें पायदान पर बैटिंग के लिए उन्होंने केएल राहुल का चयन किया है। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी।
कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन ऑलराउंडर्स का चयन किया है। उन्होंने रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं दूसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का चयन किया है। जबकि दो तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन किया है। इस तरह मोहम्मद कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इन प्लेयर्स को जगह दी है। बाकी बैकअप के तौर पर कैफ ने वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और संजू सैमसन का चयन किया है। इस तरह कैफ ने बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद कैफ की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और अक्षर पटेल।