पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। कैफ ने कहा कि भारत को बहुत अधिक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता वाले फिनिशरों की आवश्यकता होगी, इस तरह के दो खिलाड़ी भारत को चाहिए होंगे।
सोनी स्पोर्ट्स पर कैफ ने कहा कि मैं कहता रहा हूं कि अगर आप शीर्ष क्रम को देखें तो आपके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, (श्रेयस) अय्यर जैसे कई खिलाड़ी हैं। लेकिन गेम खत्म करने के लिए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे क्योंकि भारत को ऐसे फिनिशरों की जरूरत है जो उच्च स्ट्राइक रेट के साथ खेल सकें।
कैफ ने कहा कि कार्तिक और पांड्या दोनों ही ऐसे हैं जो चीजों को बार-बार दोहराते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अलावा उन्होंने आईपीएल में भी ऐसा ही किया था। आयरलैंड के खिलाफ उनका फॉर्म अहम होगा और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर वहां से आगे बढ़ेंगे। भारत को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो दोनों अहम भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि कार्तिक को तीन साल बाद टीम इंडिया में आने का मौका मिला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ उन्होंने वापसी की। कार्तिक ने इस सीरीज में कुछ अवसरों पर मैच फिनिश भी किये हैं। आयरलैंड दौरे की भारतीय टीम में भी कार्तिक हैं। अहम बात यह है कि हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। देखना होगा कि आगे टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा। कई मुख्य खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर नहीं खेलेंगे। ऐसे में कार्तिक और पांड्या की बैटिंग और रणनीति अहम रहेगी। भारतीय टीम का उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है।