पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुजारा के स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठाए जाते हैं लेकिन अब उन्होंने टेस्ट मैचों में भी तेज खेलना शुरु कर दिया है। वो अपने कट शॉट के जरिए काफी ज्यादा रन बनाते हैं।
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो टेस्ट मैचों में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 102 टेस्ट मैचों में 7154 रन बनाए हैं। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। वो वहां पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा कट शॉट के जरिए काफी रन बनाते हैं - मोहम्मद कैफ
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ से चेतेश्वर पुजारा को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। इस खिलाड़ी ने 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और लोग अभी भी कहते हैं कि वो धीमा खेलते हैं। अब पुजारा ने भी तेजी से खेलना शुरू कर दिया है। पुजारा कट शॉट के जरिए काफी रन बनाते हैं। वो इंतजार करते हैं, गेंद छोड़ते हैं, डिफेंड करते हैं और गेंदबाजों को थकाते हैं। जब गेंदबाज गलती कर देता है और थोड़ा छोटी गेंद डालता है तो फिर वो कट शॉट के जरिए रन बनाते हैं।
चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में इंटरनेशनल रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने 15 टेस्ट में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 829 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को लंदन के द ओवल मैदान में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और इससे पहले पुजारा का फॉर्म में होना टीम के लिए शानदार बात है। उन्होंने हाल ही में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था और जबरदस्त फॉर्म दिखाया था।