भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम दबाव में पड़ने पर बिखर जाती है। फील्डर्स और बॉलर्स से काफी गलतियां होने लगती हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी। कैफ के मुताबिक अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो फिर दबाव से निपटना सीखना होगा।
बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हालांकि एक समय बांग्लादेश ने 136 रन तक ही 9 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया अब इस मुकाबले को जीत लेगी। हालांकि 10वें विकेट के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 51 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
भारतीय टीम ने कैच छोड़े और नो बॉल भी किए
ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम को इस जोड़ी को तोड़ने के लिए मौके नहीं मिले लेकिन टीम ने इस मौके को गंवा दिया। केएल राहुल ने सबसे पहले एक कैच मिराज का छोड़ा और उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर की तरफ गेंद हवा में गई लेकिन उन्होंने कैच का प्रयास ही नहीं किया। वहीं दीपक चाहर ने आखिर के ओवरों में नो बॉल भी डाले और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
मोहम्मद कैफ के मुताबिक भारतीय टीम दबाव में आकर बिखर गई जो सही नहीं है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
फील्डर दबाव में थे और गेंदबाज ने भी दबाव में आकर नो बॉल किए। हमने दबाव में कई गलतियां की और अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो प्रेशर को हैंडल करना सीखना होगा। टीम तभी सफल हो पाती हैं जब वो प्रेशर में बेहतर खेल दिखाती है।