भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ना खेलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट लेना था तो फिर उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए था।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दो मैचों में नहीं खिलाया गया था। पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इसके बाद दूसरे वनडे में इन दोनों दिग्गजों को खिलाया भी नहीं गया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके लिए टीम की काफी आलोचना हुई थी। वहीं तीसरे वनडे में भी इन दोनों प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और रेस्ट दे दिया गया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में नहीं होना चाहिए था - मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने बुधवार को अमृत माथुर के बुक लॉन्च के मौके पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को ब्रेक ही लेना था तो फिर उन्हें टीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। वेस्टइंडीज टूर पर जो हुआ उससे मैं टीम का आंकलन नहीं करुंगा। मैं उनका आंकलन एशिया कप और टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का वो चयन करते हैं उससे करुंगा। एशिया कप से टीम को ये सुनिश्चित हो जाना चाहिए कि उनकी प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी और उसका बैकअप क्या होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी कहा था कि अगर रोहित और विराट को खिलाना ही नहीं था तो फिर उन्हें वनडे टीम में सेलेक्ट ही क्यों किया गया था। अगर आपने उन्हें खिलाया ही नहीं तो फिर टीम के साथ ले जाने का क्या मतलब था।