ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बार आईपीएल के दौरान उन्होंने जब जडेजा से कहा कि अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लेकर आओ तो उन्होंने मना कर दिया था। कैफ के मुताबिक जडेजा ने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी में ज्यादा वैरिएशन नहीं ट्राई करेंगे।
रविंद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने इन सात विकेटों के दौरान पांच खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अब जडेजा उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट बोल्ड के जरिए हासिल किए हों। इस मामले में उन्होंने शोएब अख्तर और अनिल कुंबले की बराबरी की।
जडेजा के गेंदबाजी की खासियत ये रहती है कि वो लगातार सीधी गेंदें डालते हैं और इसी वजह से जब बल्लेबाज से चूक होती है तो फिर वो या तो बोल्ड होता है या फिर पगबाधा आउट होता है। कैफ के मुताबिक जब आईपीएल में जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे तो उन्होंने उनसे अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लाने के लिए कहा था लेकिन जडेजा ने इससे इंकार कर दिया था।
जडेजा को पता था कि उनका एक्शन ही उनका सबसे बड़ा स्ट्रेंथ है - कैफ
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कैफ ने बताया 'मैं गुजरात लायंस में कोच था और जडेजा भी टीम का हिस्सा थे। मैंने उनसे कुछ वैरिएशन डेवलप करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनको ये आदत पड़ गई तो फिर टेस्ट मैचों में वो गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से वो अपने एक्शन में बदलाव नहीं करेंगे। मैं पांच-छह साल पहले की बात कर रहा हूं और जडेजा को तब पता था कि उनका एक्शन ही उनका सबसे बड़ा स्ट्रेंथ है। वो लगातार एक ही स्पॉट पर गेंदबाजी करते हैं।'