भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अब उम्मीद है कि कंगारू टीम रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज को बुलाकर प्रैक्टिस नहीं करेगी।
दरअसल नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व ही अश्विन को लेकर काफी चर्चा हुई। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के एक ऐसे गेंदबाज का सहारा लिया जो अश्विन की तरह गेंदबाजी करता है। कंगारू टीम ने रणजी ट्रॉफी खेल चुके महेश पिथिया को अपनी टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर जोड़ा ताकि वो अश्विन के खिलाफ बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें। मैच के दौरान अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए घातक साबित हुए। जडेजा ने 7 और अश्विन ने 8 विकेट चटकाए।
मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर कसा तंज
मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि उम्मीद है कि वो अब जडेजा जैसे गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस नहीं करेंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
ऑस्ट्रेलिया को अब पता चल गया होगा कि असली अश्विन और नकली अश्विन का सामना करने में कितना बड़ा फर्क है। आप एक युवा फर्स्ट क्लास प्लेयर के खिलाफ अभ्यास करके ऑल टाइम ग्रेट का सामना नहीं कर सकते हैं। उम्मीद है कि दिल्ली टेस्ट मैच से पहले जडेजा का डुप्लीकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं ढूंढेगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।