"यह समय की बर्बादी है, मुझे अपना बर्गर और पिज्जा खाने दें" - शिमरोन हेटमायर को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने बताया मजेदार किस्सा 

शिमरोन हेटमायर राजस्थन रॉयल्स के के लिए अहम भूमिका रहे हैं
शिमरोन हेटमायर राजस्थन रॉयल्स के के लिए अहम भूमिका रहे हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कैरेबियाई बल्लेबाज के साथ काफी समय बिताया। 25 वर्षीय की अक्सर उनकी खराब फिटनेस के लिए आलोचना की जाती है, लेकिन कैफ ने खुलासा किया कि वह विपक्ष की परवाह नहीं करते हैं और यही वेस्टइंडीज के स्टार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करता है।

हेटमायर का आईपीएल 2022 में बल्ला खूब चल रहा है और वह अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। इस सीजन के चार मैचों में उन्होंने 84 की औसत और 178.72 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाये हैं। इस दौरान दो बार नाबाद भी रहे हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा के शो 'एसके मैच की बात' पर मोहम्मद कैफ ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा,

हेटमायर मस्तमौला और काफी रिलैक्स रहते हैं। अधिकांश बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ योजना बनाते हैं, लेकिन हेटमायर को परवाह नहीं है। वह इस समय की बर्बादी बताते हुए कहते हैं कि मुझे बर्गर और पिज्जा खाने दो। एक बार मैंने उनसे कहा था कि क्या वह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलना जानते हैं। उन्होंने कहा कि वरुण कौन? लेकिन मैच में, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।

youtube-cover

शिमरोन हेटमायर बनाम राशिद खान मुकाबले को लेकर भी मोहम्मद कैफ ने दी प्रतिक्रिया

मोहम्मद कैफ का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में शिमरोन हेटमायर और राशिद खान का मुकाबला देखने लायक होगा। हालाँकि पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि हेटमायर स्पिन काफी अच्छी खेलते हैं और राशिद बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ थोड़ा कम असरदार हैं। उन्होंने कहा,

मैं व्यक्तिगत रूप से हेटमायर को जानता हूं और वह स्पिन के शानदार खिलाड़ी हैं और स्पिन के खिलाफ छक्के लगाना जानते हैं। राशिद एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है और वह रन भी लीक कर सकते हैं। वह हेटमायर को गुगली डाल सकते हैं, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं और उनकी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पिछला मैच जीता। यह देखने लायक लड़ाई होगी, एक के पास फॉर्म तो दूसरे के पास क्लास।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment