"मार्कस स्टोइनिस हमेशा रिकी पोंटिंग को इंतजार करवाते थे"- दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच का खुलासा

रिकी पोंटिंग की कोचिंग में मार्कस स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं
रिकी पोंटिंग की कोचिंग में मार्कस स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में 2019 से 2021 तक काम किया और उस दौरान उन्होंने टीम को काफी करीब से देखा। हाल ही में कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को लेकर मजेदार खुलासा किया।

स्पोर्ट्सकीड़ा के शो 'एसके मैच की बात' में बात करते हुए, मोहम्मद कैफ ने बताया कि कैसे पूर्व DC ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस समय से थोड़ा पहले ही आते थे और टीम बस में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का इंतजार करवाते थे।

स्टोइनिस काफी मजेदार व्यक्ति है और उन्हें कॉफ़ी पीने का काफी शौक भी है और वह जहाँ जाते हैं अपने साथ कॉफ़ी ले जाते हैं। कैफ ने कहा,

टीम बस में आखिरी में मार्कस स्टोइनिस आते थे। हाथ में कॉफी मग के साथ, वह दौड़ते हुए आते थे और समय से कुछ सेकंड पहले ही आते थे। वह हमेशा रिकी पोंटिंग को इंतजार करवाते थे और बस कुछ समय पहले ही आते थे।
youtube-cover

ऋषभ पंत को बल्लेबाजी पसंद है - मोहम्मद कैफ

नेट्स में देर तक बल्लेबाजी करते हैं ऋषभ पंत
नेट्स में देर तक बल्लेबाजी करते हैं ऋषभ पंत

मोहम्मद कैफ ने टीम के एक और मजेदार व्यक्ति और मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बात की। कैफ ने कहा कि यह खिलाड़ी हमेशा टीम मीटिंग्स और बस पर समय से आता था। हालाँकि पंत नेट्स में देर तक बल्लेबाजी करते थे और दूसरों को इन्तजार करवाते थे।

कैफ ने पंत को लेकर कहा,

जब से वह कप्तान बने, ऋषभ पंत हमेशा मीटिंग्स में समय पर आते थे। वह हमेशा समय पर होते थे, लोगों को लगता था कि वह समय पर नहीं हो सकते हैं। मैंने उन्हें कभी भी बस या मीटिंग्स में देर से नहीं देखा और कभी मैदान पर देर से नहीं पहुंचते। हां, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान नेट पर, वह सभी को इंतजार करवाता था। उसे सिर्फ बल्लेबाजी करना पसंद है।

गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स लीग में अपने तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करते हुए नजर आएगी।

Quick Links