भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी हैं और उन्हें लगता है कि धोनी को टी20 वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। इसी वजह से अभी से उनकी वापसी को नकार देना काफी गलत होगा। इससे पहले सुरेश रैना ने भी कहा था कि धोनी नेट्स में काफी अच्छा खेल रहे थे और उनमें भूख नजर आ रही थी।
मोहम्मद कैफ ने एएनआई के साथ बातचीत के दौरान कहा,
"लोगों की नजर धोनी के ऊपर होने वाली है कि आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए बातें शुरू हो जाएंगी। हालांकि मेरी राय थोड़ी अलग है, मैं आईपीएल की फॉर्म पर उन्हें जज नहीं करूंगा। वो एक महान बल्लेबाज हैं और काफी फिट हैं। उनकी मानसिकता जीतने वाली है और उन्हें पता है दबाव में किस तरह मैच जीते जाते हैं। मुझे लगता है कि उनकी वापसी को नकार देना काफी गलत होगा। उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और जब खिलाड़ी लंबे समय के लिए खेलता है उतार-चढाव आते रहते हैं। ऐसा हर क्रिकेटर के साथ होता है।"
महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आए थे, जहां भारत को करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बाद से ही धोनी ने किसी भी प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली है।
धोनी 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी करने वाले थे, जहां वो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले थे। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है और कहना मुश्किल है कि इस साल आईपीएल होगा भी या नहीं। धोनी अगर आईपीएल नहीं खेलते हैं, ,तो निश्चित ही भारतीय टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 4 गलतियां जिनकी वजह से भारत 2007 के बाद दोबारा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है