Mohammad Kaif WhatsApp hacked: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं। मोहम्मद कैफ के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, मोहम्मद कैफ का WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर जहां फैंस हैरान हैं, वहीं एक फैन ने मोहम्मद कैफ की पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है, वहीं कुछ अन्य ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
मोहम्मद कैफ का WhatsApp अकाउंट हुआ हैक
बुधवार शाम मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "हेलो, मेरा WhatsApp हैक हो गया है। आपसे अनुरोध है कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें और न ही किसी पर विश्वास करें। मेरे WhatsApp से आपके पास गलत सूचनाएं आ रही हैं।" मोहम्मद कैफ की पोस्ट को देखकर फैंस जहां हैरान हैं, वहीं कुछ इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
एक फैन ने मोहम्मद कैफ की पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, "सर, बाहर वाली का नंबर लीक हो जाएगा अब.. आपकी वाइफ ने ही हैक किया होगा," (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "लो भैया, आप भी नहीं बचे हैकर्स से, हम आम लोग कैसे बचेंगे, सोचने वाली बात है।" वहीं एक फैन ने कमेंट किया, "थोड़ी देर पहले ही आपकी कमेंट्री देख रहा था।"

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी क्रिकेटर का WhatsApp हैक हुआ हो। इससे पहले भी कई बड़े खिलाड़ी हैकर्स के निशाने पर आ चुके हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा हैं। कैफ बतौर कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े हैं और PAK vs NZ मैच में कमेंट्री कर रहे हैं। इसी बीच उनके साथ यह घटना घटी है। वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। वह बतौर कोच आईपीएल में भी काम कर चुके हैं।