3 Key Players For Indian Team vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को है लेकिन टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। कागजों पर तो भारत की टीम काफी मजबूत है और पिछला रिकॉर्ड भी टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा है। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ काफी सावधान रहना होगा। बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो कभी भी पलटवार कर सकती है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
हम आपको उन तीन भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
3.वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती इस वक्त टीम इंडिया के सबसे इनफॉर्म खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह दी गई थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था। इसी वजह से वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। वरुण की खासियत यह है कि वो गुच्छों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो काफी अहम साबित हो सकते हैं।
2.हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का इतिहास बांग्लादेश के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। 2016 का टी20 वर्ल्ड कप भला कौन भूल सकता है जब उन्होंने आखिरी ओवर में रनों को डिफेंड किया था। पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के लिए काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वो गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और बल्लेबाजी में भी आखिर में आकर ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर मैच को शानदार तरीके से फिनिश कर सकते हैं। ऐसे में उनके परफॉर्मेंस पर हर किसी की निगाह होगी।
1.श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान तीनों ही मैचों में काफी शानदार खेल दिखाया था। अय्यर को मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर खेलना है। टीम इंडिया कई सालों तक सिर्फ इसी पोजिशन को फिल करने के लिए परेशान रही। हालांकि अब अय्यर ने अपनी जगह पुख्ता कर ली है।