Indian Team Probable Playing 11 : भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हराया था। इस सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था तो कुछ खिलाड़ियों ने काफी निराश किया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन प्लेयर्स का रहा था, उन्हें उसी हिसाब से बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जाएगा। कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो कुछ प्लेयर्स का पत्ता साफ हो सकता है।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3.वरुण चक्रवर्ती
स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मौके पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी गई। इस वक्त वरुण का फॉर्म भी काफी शानदार है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। वो काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।
2.रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जरूर खिलाना चाहिए। जडेजा गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना बेहतरीन योगदान देते हैं। इसी वजह से वो एक फैक्स फैक्टर हो जाते हैं। हाल ही में गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेट चटकाए थे।
1.ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को खिलाया गया। ऋषभ पंत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला। सीरीज के समापन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर पहली प्राथमिकता बताया। हालांकि पंत को ड्रॉप करने की गलती नहीं करनी चाहिए। मिडिल ऑर्डर में वो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग भी काफी जबरदस्त होती है।