आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 13वें मुकाबले (ENG vs AFG) में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया और दिल्ली में गत विजेता इंग्लैंड को हराकर एक यादगार जीत दर्ज की। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह अफगानिस्तान की सिर्फ दूसरी जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद, दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 2019 वर्ल्ड चैंपियन को चौंकाने का काम किया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) का भी अहम योगदान रहा और उन्होंने गेंदबाजी में एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं और उनके नाम अब सबसे ज्यादा विकेट हैं। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए और अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप विकेट लेने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उनके नाम अब 18 मुकाबलों में 15 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 4.92 का रहा है।
मोहम्मद नबी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप विकेट लेने का कारनामा तेज गेंदबाज दवलत जादरान ने किया था। उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे और उनका इकॉनमी रेट 6.70 का था।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर लेग स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद ने 12 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों में उनके पास लिस्ट में ऊपर जाने का मौका होगा।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ किया जबरदस्त उलटफेर
मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का सर्वश्रेष्ठ खेल देखने को मिला और इसी वजह से एक बेहतरीन जीत भी मिली। पहले खेलते हुए अफगान टीम ने 49.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 284 रन बनाये, जवाब में इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर ढेर हो गई और 69 रनों से मुकाबला गंवा दिया।