Mohammad Nabi set to retire from ODI format after Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी आईसीसी ने आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है लेकिन पीसीबी ने ड्राफ्ट कार्यक्रम सौंप दिया है। इस टूर्नामेंट की चर्चा के बीच अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है और दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। इस चीज की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव नसीब खान ने की है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा
मोहम्मद नबी लंबे समय से अपने देश के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को साल 2019 में ही अलविदा कह दिया था लेकिन सीमित ओवर्स की क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए थे। हालांकि, अब उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट को छोड़ने का मन बना लिया है। अफगानिस्तान ने पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें नबी की भी अहम भूमिका रही है। इस स्टार ऑलराउंडर के संन्यास के घटनाक्रम की पुष्टि नसीब खान ने क्रिकबज से की।
नसीब ने क्रिकबज को बताया,
"हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा के बारे में सूचित किया। उन्होंने मुझे कुछ महीने पहले कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर समाप्त करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, मुझे लगता है कि वह टी20 करियर को जारी रखेंगे, जो अभी तक की योजना के हिसाब से है।"
मोहम्मद नबी के वनडे करियर पर एक नजर
39 वर्षीय मोहम्मद नबी ने साल 2009 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी टीम को पहचान दिलाने में अहम रोल निभाया। उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 165 मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले से दो शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3549 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 171 विकेट झटके हैं। इस दौरान नबी ने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी भी की है। नबी ने 2013 से 2015 के बीच 28 मैचों में कमान संभाली और इस दौरान 13 मैचों में अफगानिस्तान को जीत नसीब हुई।