मोहम्मद नवाज सबसे बेस्ट फिनिशर हैं, पाकिस्तान की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं

Nitesh
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने टी20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टीम की इस जीत में मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) का काफी बड़ा योगदान रहा। वो गेंदबाजी में तो ज्यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन बल्लेबाजी के दौरान 20 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद नवाज ने एक बार फिर अपने आपको साबित किया।

मोहम्मद नवाज ने इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ कुछ इसी तरह की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसी वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही है। उन्हें पाकिस्तान का बेस्ट फिनिशर तक कहा जा रहा है। ट्विटर पर नवाज को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

पाकिस्तान की शानदार जीत को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान को जीत की बधाई, फिनिशर नवाज।
Congratulations Pakistan 🇵🇰 The Finisher Nawaz 👏 #PAKvBAN https://t.co/NVKcbJaqXP
मोहम्मद नवाज ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए ये जो पारी खेली है वो इफ्तिखार अहमद के पूरे करियर की सभी पारियों से बेहतर है।
This one innings by Nawaz batting at 4 is better than any innings Iftikhar has played in his entire career. #PAKvBAN
मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए स्टार साबित हुए और टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जबरदस्त पारी खेली।
Muhammad Nawaz The Star For Pakistan As Pakistan Beat Bangladesh By 7 Wickets.What an Innings By Left Hander.#PAKvBAN
Mohammad Nawaz scored 42 off 20 vs India in the Asia Cup batting at No. 4, 45 off 20 batting at No. 4 vs Bangladesh. Shadab Khan scored 36 off 26 vs Afghanistan in the Asia Cup at No. 5, 34 off 22 vs New Zealand at No. 4. How many more examples do you need? Flexible! #PAKvBAN
जिस कमेंट्री पैनल ने नवाज की बजाय रिजवान को मैन ऑफ द मैच कहा है उन्हें दोबारा टी20 मैचों में कमेंट्री नहीं करना चाहिए।
The commentary panel who chose rizwan as man of the match ahead of Nawaz should never commentate on T20 game again 😭😭#PAKvBAN
Me realising Rizwan is player of the match.#PAKvBAN https://t.co/6jVyMBG9w7
दोबारा कह रहा हूं कि सिर्फ यही नवाज हमें पसंद है।
Congratulations Pakistan❤️🇵🇰 Saying it again:"The only nawaz we all like.#PAKvBAN #Nawaz #Rizwan #BANvPAK https://t.co/33gUX0VluR
मोहम्मद नवाज मैच के हीरो रहे।
Muhammad Nawaz the hero of the Match 🔥45 off 22 strike rate 225 🔥🔥#PAKvBAN #MohammadNawaz https://t.co/ucXtIRlAv6
मोहम्मद नवाज ने आकर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को बिना किसी दिक्कत के जीत दिला दी। नवाज टीम के लिए एक परफेक्ट ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं।
He came he saw and he played with 200+ SR and won the game for his team without any trouble. That's Nawaz the perfect all-rounder for you! 😎 #PakvBan https://t.co/NgtQCvAFjp
Once again Nawaz is playing a world class innings batting at 4. Always said he should bat up the order. Keep Nawaz and Shadab at 4 and 5 please. #PAKvBAN

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment