मोहम्मद रिज़वान ने T20 में नाम की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज 

Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के लिए यह साल टी20 प्रारूप के लिहाज से बहुत ही बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस साल जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पूरे साल शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रिज़वान एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रिज़वान ने यह आंकड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में खेले गए आखिरी वनडे मैच में हासिल किया। पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर के दौरान उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।

आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो रिज़वान ने इस साल 48 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 56.55 की औसत और 132 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 2036 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं।

इसके अलावा अगर उनके इस साल के अंतरराष्ट्रीय टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 29 मैचों में 73.66 की शानदार औसत से 1326 रन अपने नाम किये हैं।

आखिरी टी20 में जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने अपने बल्लेबाजों के धमाकेदर प्रदर्शन की वजह से एक शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के सर्वाधिक 64 रन और अन्य बल्लेबाजों की पारियों की मदद से 3 विकेट खोकर 207 रन बनाये थे।

जवाब में पाक के लिए बाबर और रिज़वान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े। बाबर 79 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं रिज़वान भी 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंत में आसिफ अली ने 7 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस तरह पाकिस्तान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now