मोहम्मद रिजवान ने की एम एस धोनी की तरह विकेटकीपिंग, जबरदस्त फुर्ती दिखाते हुए बल्लेबाज को किया आउट

Nitesh
Pakistan v England - 7th IT20
मोहम्मद रिजवान ने की जबरदस्त कीपिंग

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) अपनी विकेटकीपिंग के लिए काफी मशहूर थे। जिस तरह से कीपिंग के दौरान धोनी चुस्ती और फुर्ती दिखाते थे वो काफी शानदार था। यही वजह है कि कई सारे विकेटकीपर्स उन्हीं की तरह कीपिंग करने की कोशिश करते हैं। वहीं अब पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी एम एस धोनी की ही तरह कीपिंग कर सबको हैरान कर दिया।

मोहम्मद रिजवान इस वक्त पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका बल्ला इस वक्त जमकर बोल रहा है। हर एक मुकाबले में वो रन बनाते हैं। छठे मुकाबले में उनको नहीं खिलाया गया था लेकिन सातवें मुकाबले के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।

मोहम्मद रिजवान ने दिखाई एम एस धोनी जैसी फुर्ती

इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। उनकी तरफ से बेन डकेत 18 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से 10वां ओवर इफ्तिखार अहमद डालने आए और उनकी पांचवीं गेंद बेन डकेत के बल्ले का किनारा लेकर पहले जमीन को लगी और फिर विकेटों के पीछे जाने लगी। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने गेंद को एक हाथ से पकड़कर उसे स्टंप पर दे मारा। बेन डकेत उस वक्त अपनी क्रीज से बाहर थे और उन्हें रन आउट होना पड़ा। रिजवान की ये फील्डिंग देखकर लोगों को एम एस धोनी की याद आ गई।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सातवें टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सस्ते में आउट होने की वजह से पूरी पाकिस्तानी पारी बिखर गई।

Quick Links