न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान की टी20 टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है। शाहीन अफरीदी टीम के कप्तान हैं और मोहम्मद रिजवान को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए थे। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ चार मुकाबले जीते थे और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम के इस खराब परफॉर्मेंस के लिए कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हुई थी और उन्होंने वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह शान मसूद को टेस्ट टीम का और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वनडे टीम के कप्तान का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को बनाया टी20 टीम का उप कप्तान
शाहीन अफरीदी कप्तान के तौर पर पहली बार न्यूजीलैंड सीरीज में उतरेंगे और इससे पहले मोहम्मद रिजवान को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी की बजाय मोहम्मद रिजवान को बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा था,
रिजवान जितनी मेहनत करते हैं और उनका फोकस लेवल जैसा है, मुझे वो काफी पसंद है। उनकी सबसे बेस्ट क्वालिटी ये है कि वो केवल अपने गेम पर फोकस करते हैं और इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या कर रहा है। वो वास्तव में फाइटर हैं। मैं उन्हें टी20 का कप्तान बनते हुए देखना चाहता था लेकिन गलती से शाहीन अफरीदी को बना दिया गया।