टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का सामना इंग्लैंड से होना है। इस खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है। वह इस अहम मैच से पहले अपनी बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
ICC ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रिजवान शानदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वह स्ट्रैट ड्राइव और हुक शॉट समेत तमाम शॉट्स खेल रहे हैं। रिजवान बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वह पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनकी टीम हर हाल में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। ICC ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'वर्ल्ड कप के बड़े फाइनल से पहले रिजवान बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं।'
रिजवान इस वर्ल्ड कप में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। औसत प्रदर्शन के बावजूद वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने मौजूदा संस्करण में फिलहाल छह मैचों में 26.66 की औसत से 160 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 109.58 रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी में टीम के पास एक बार फिर से चैंपियन बनने मौका होगा। हालांकि, उनके सामने इंग्लैंड के रूप में कड़ी चुनौती रहने वाली है। गौरतलब हो कि जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने अपने सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में एलेक्स हेल्स और बटलर ने आक्रामक अर्धशतक लगाए थे। इंग्लैंड का टीम प्रबंधन ऐसे ही जबरदस्त बल्लेबाजी की उम्मीद उनसे फाइनल में भी कर रहा होगा।