भारत पहुंचने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का जिस तरह से भव्य स्वागत हुआ है, उससे पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश हैं। कई सारे पाकिस्तानी प्लेयर्स ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी का इजहार किया और भारतीय मेहमाननवाजी की काफी तारीफ की। इसी कड़ी में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मैच में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मोहम्मद रिजवान ने भारत की मेहमान नवाजी पर जताई खुशी
बेहतरीन धुआंधार पारी खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान ने भारत में पाकिस्तान टीम के स्वागत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,
एयरपोर्ट पर लोगों ने हमें काफी ज्यादा प्यार दिया। हमें उसी तरह का प्यार मिला जैसा लाहौर, कराची और पेशावर में मिलता है।
सात साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर पहुंची है। इससे पहले साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था। पाकिस्तान की टीम ने बुधवार शाम 8 बजे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान पाकिस्तान टीम का जमकर स्वागत हुआ और फैंस पाकिस्तानी प्लेयर्स की झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमे रहे।
पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इस तरह के स्वागत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने काफी तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशी का इजहार किया और कहा कि अभी तक भारत में हमारा काफी अच्छा स्वागत हुआ है।
आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान बाबर आजम समेत अन्य प्लेयर्स ने भी भारत में हुए अपने मेहमान नवाजी की काफी तारीफ की थी। पाकिस्तान को हैदराबाद में ही अपने पहले दो मैच खेलने हैं।