मोहम्मद रिजवान ने आईसीसी टी20 क्रिकेटर बनने के बाद दिया बड़ा बयान

पिछला साल रिजवान के लिए काफी बेहतरीन गया
पिछला साल रिजवान के लिए काफी बेहतरीन गया

पाकिस्तान (Pakistan) के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 2021 के आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर का खिताब अपने साथियों और प्रशंसकों को समर्पित किया। रविवार को आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा में रिजवान को इस इनाम के लिए चुने जाने का ऐलान किया गया। रिजवान ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन किया था।

आईसीसी की एक रिलीज के अनुसार रिजवान ने कहा कि मेरे पास खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक असाधारण वर्ष था और मैं अपने सभी सहयोगियों और साथियों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में वोट दिया। यह पुरस्कार मुझे 2022 और उससे आगे पाकिस्तान के लिए और भी बेहतर करने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन देता है ताकि हम सामूहिक रूप से टॉप टी20 बनने के उद्देश्य को पूरा कर सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने सभी साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पाकिस्तान की सफलता में योगदान देने के लिए पर्याप्त तैयारी और प्रशिक्षण देकर पूरे साल मेरी मदद की। चूंकि क्रिकेट एक टीम खेल है, मैं इस पुरस्कार को अपने साथियों और प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं।

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

उल्लेखनीय है कि पिछले साल खेले गए 29 टी20 मैचों में 1326 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम की जीत में उन्होना अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ भी रिजवान ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए अविजित शतकीय भागीदारी निभाते हुए पाकिस्तान को दस विकेट से जीत दिलाने में मदद की। इसके अलावा भी कुछ अन्य मैचों में वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। इस तरह वह साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाज रहे और आईसीसी पुरस्कार पाने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे थे।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now