टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैचों को लेकर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रिजवान ने कहा है कि जिस तरह से पिछले कुछ मैच हुए हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अब दोनों टीमों के बीच कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं रह गया है।
दरअसल हाल ही में हुए मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम भारत के ऊपर हावी रही है। वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रही थी लेकिन पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया। वहीं इस साल एशिया कप में भी पाकिस्तान ने भारतीय टीम को मात दी। कुल मिलाकर पिछले तीन मैचों में से दो बार पाकिस्तान भारतीय टीम को हरा चुकी है।
भारत-पाकिस्तान मैच हमारे लिए काफी अहम है - मोहम्मद रिजवान
यही वजह है कि रिजवान को लगता है कि दोनों टीमें बराबरी की हैं। उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा,
निश्चित तौर पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला प्रेशर वाला होता है और इसी वजह से मैं चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं। पिछले एक साल से जिस तरह के मैच हुए हैं मेरे ख्याल से कोई इतना अंतर नहीं रहेगा। हां वर्ल्ड कप का मैच है और ये हमारे लिए अहम है।
इससे पहले रमीज राजा ने भी कहा था कि भारत अब पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेता है। उन्होंने कहा,
स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है ये। इसलिए अगर आपका टेंपरामेंट मजबूत है और मानसिक तौर पर आप फोकस हैं और हार मारने के लिए तैयार नहीं हैं तो फिर छोटी टीम भी बड़ी टीम बन सकती हैं। जब भी इंडिया से मुकाबला हुआ है पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहा है। हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान को इज्जत देना शुरू कर दिया है क्योंकि वो जानते हैं कि पाकिस्तान हमें कभी भी हरा सकता है।