पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रिजवान ने कहा है कि उस जीत के बाद पाकिस्तान में उनके लिए सबकुछ बदल गया था और वो रातों-रात काफी बड़े सुपरस्टार बन गए थे।
दरअसल पाकिस्तान ने भारत को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेटों से हराकर इतिहास रच दिया था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 18वें ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया था। मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 और बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी थी। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ये जीत काफी बड़ी थी क्योंकि वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था और कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया था।
पूरे पाकिस्तान में हमसे कोई पैसे नहीं लेता था - मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने उस जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जब उस वक्त हमने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी तो मुझे लगा था कि वो बस मेरे लिए एक मैच है। इसकी वजह ये थी कि हम वो मैच काफी आसानी से जीत गए थे। हालांकि जब मैं पाकिस्तान आया तब उस मैच की अहमियत के बारे में पता चला। जब कभी भी मैं दुकान पर जाता था तो लोग मुझसे पैसे नहीं लेते थे। वो कहते थे कि आप जाओ हम आपसे पैसे नहीं लेंगे। लोग कहते थे कि आपके लिए सबकुछ फ्री है। हमें ये प्यार पूरे पाकिस्तान में मिला था।
आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान इस वक्त पाकिस्तानी टीम के साथ इंग्लैंड के किलाफ टेस्ट सीरीद खेलने में व्यस्त हैं।