Mohammad Rizwan Picks Toughest Bowler: बल्लेबाज चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसने अपने करियर में कई ऐसे गेंदबाजों का सामना किया होता है, जिससे उसको खेलने में परेशानी हुई होती है। इसी बीच अब पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिसे खेलने में उनको मुश्किल होती है। रिजवान ने मौजूदा समय के टेस्ट फॉर्मेट के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में चुना है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच आखिरी बार टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई थी, जिसमें मोहम्मद रिजवान की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस इवेंट में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
मोहम्मद रिजवान ने बताया सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम
मोहम्मद रिजवान ने ये खुलासा तब किया, जब वो नसीम शाह और फखर जमान के साथ एक पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के खास शो का हिस्सा बने, जिसे वहाब रियाज ने होस्ट किया। वहाब ने बातचीत के दौरान रिजवान से पूछा कि आपको अब तक दुनिया का सबसे मुश्किल खिलाड़ी कौन लगा? इस पर रिजवान ने सबसे पहले जोश हेजलवुड का नाम लिया। लेकिन उन्होंने मौजूदा समय के मुताबिक बुमराह का नाम लिया।
इस संदर्भ में रिजवान ने बोलते हुए कहा, 'जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तो मुझे लगा कि मेरे लिया ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का सामना करना सबसे मुश्किल था। लेकिन अब उस मामले में बुमराह पहले नंबर पर हैं।'
वहीं, जब यही सवाल फखर जमान से पूछा गया, तो उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम लिया। उनका नाम है कि आर्चर नई गेंद से काफी खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और उनका सामना करना मुश्किल रहता है।
इसके अलावा पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज से भी एक मजेदार सवाल पूछा गया। उनसे उस बल्लेबाज का नाम बताने को कहा गया, जिन्हें गेंदबाजी करने में उनको परेशानी होती है। इस पर नसीम ने इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर के नाम पर मुहर लगाई।