वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान दिखाएंगे अपना जलवा, पूर्व भारतीय ने की बड़ी भविष्यवाणी

India Cricket WCup
मोहम्मद रिजवान काफी फॉर्म में लग रहे हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) काफी ज्यादा रन बना सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रिजवान स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेलते हैं और मिडिल ओवर्स में पाकिस्तान टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाएंगे।

हम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मैच में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट आउट हुए थे। इससे पता चलता है कि वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।

मोहम्मद रिजवान का नाम टॉप-10 स्कोरर्स की लिस्ट में हो सकता है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद रिजवान को टॉप-5 अंडररेटेड बल्लेबाजों की कैटेगरी में शामिल किया है और कहा है कि वो वर्ल्ड कप में काफी अच्छा कर सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,

मोहम्मद रिजवान काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। वो काफी सलीके से खेलते हैं और स्पिनर्स को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं। हालांकि रिजवान पावरप्ले में ज्यादा बेहतर खेलते हैं और वहां पर इनका बेस्ट निकलकर सामने आता है। पाकिस्तान को नंबर 4 पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत है और मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा। जितना लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पाकिस्तान खराब करेगी, उतना खराब परफॉर्मेंस वो नहीं देंगे। पाकिस्तान काफी कड़ी चुनौती देगी और मोहम्मद रिजवान का उसमें बहुत बड़ा हाथ हो सकता है। मिडिल ओवर्स में आकर वो गेम को चलाएंगे। उनके बल्ले से काफी सारे स्वीप देखने को मिलते हैं। इसके अलावा वो कट भी बेहतरीन लगाते हैं। मुझे लगता है कि मोहम्मद रिजवान के लिए ये वर्ल्ड कप अच्छा हो सकता है। टॉप-10 स्कोरर्स में इनका नाम आ सकता है।

आपको बता दें कि सात साल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर पहुंची है। इससे पहले साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था। अब टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment