भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच गई है और कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। भारतीय गेंदबाजों को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के सामने ही ये गेंदबाज अपनी तैयारी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तैयारी करते हुए देखा जा सकता है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि गुरु और शिष्य। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टेंडम में गेंदबाजी करते हुए। बीसीसीआई के वीडियो में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दोनों ही तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और अच्छी लय में भी दिखाई दे रहे हैं। तेज गेंदबाजों का लय में आना जरूरी होता है और ये दोनों हाल ही में आईपीएल में खेलकर आए हैं इसलिए नेट अभ्यास में जबरदस्त तेज गेंदबाज का प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच में भी शमी से खासकर टीम को खासी उम्मीदें रहेगी।
भारतीय टीम अंत में खेलेगी टेस्ट
हालांकि तैयारी भारतीय टीम की अच्छी चल रही है लेकिन टेस्ट सीरीज अहम है जो अभी दूर है। सबसे पहले भारतीय टीम को कंगारू टीम के लिए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। आखिर में चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय विराट कोहली का नहीं रहना होगा। विराट कोहली अपनी पत्नी के प्रसव के कारण नहीं खेलेंगे। वह पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट आएँगे और भारतीय टीम को मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि रोहित शर्मा टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। हालांकि रोहित शर्मा को भी गति और उछाल वाली पिचें पसंद हैं और उनके बल्ले से भी कुछ कमाल देखने को मिल सकता है। देखना होगा सीरीज में क्या होता है।