मोहम्मद शमी की तूफानी पारी गई बेकार, RCB के धाकड़ बल्लेबाज ने ठोका शतक; टीम ने दर्ज की तीसरी जीत 

Photo Credit: Mohammad Shami and Rajat Patidar Instagram
Photo Credit: Mohammad Shami and Rajat Patidar Instagram

Madhya Pradesh vs Bengal: विजय हजारे ट्रॉफी में 5 जनवरी को सातवें राउंड के मुकाबले खेले गए। ग्रुप E में मध्य प्रदेश का सामना बंगाल के साथ हुआ, जिसमें रजत पाटीदार की टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। पहले खेलते हुए बंगाल ने 7 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। मध्य प्रदेश ने इस लक्ष्य को 47वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। MP की तरफ से उसके कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार शतकीय पारी खेली।

Ad

मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में खोले हाथ

पहले खेलते हुए मोहम्मद शमी की टीम बंगाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 10 के स्कोर पर लगा। अभिषेक पोरेल सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद सुदीप घरमानी और कप्तान सुदीप चटर्जी ने जिम्मेदारी से खेला और दूसरे विकेट के लिए 92 रन की अहम पार्टनरशिप की। सुदीप चटर्जी 57 गेंदों में 47 रन बना पाए। इसके बाद बंगाल का तीसरा और चौथा विकेट भी जल्दी ही गिर गया। 155 के स्कोर तक बंगाल के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

सुदीप घरमानी थोड़े से अनलकी रहे और 99 रन पर आउट हो गए। अंतिम के ओवरों में मोहम्मद शमी ने अपने हाथ खोले और 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस तरह बंगाल ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 269 रन बनाए। MP की तरफ से आवेश खान और आर्यन पांडे 2-2 विकेट झटकने में कामयाब हुए।

रजत पाटीदार ने बंगाल के गेंदबाजों को जमकर धोया

टारगेट का पीछा करते हुए MP की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 2 के स्कोर पर खो दिए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद लग रहा था कि MP की टीम मुश्किल में फंस जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एस एस शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाज की और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 185 रन की जबरदस्त पार्टनरशिप हुई। एस एस शर्मा अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 1 रन से चूक गए। लेकिन पाटीदार 137 गेंदों पर 132 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे। MP ने टारगेट को 47वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications