दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी लगभग बाहर, खास रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 

मोहम्मद शमी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं
मोहम्मद शमी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम पहले सफ़ेद गेंद के मुकाबले खेलेगी और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SA vs IND) खेली जानी है। हालाँकि, लाल गेंद के मुकाबलों की शुरुआत से पहले ही भारत को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के सीरीज में खेलने की संभावना ना के बराबर है।

हाल ही में क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि मोहम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं और वह टेस्ट स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना नहीं होंगे। दक्षिण अफ्रीका जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी बैच शुक्रवार, 15 दिसंबर को रवाना होना है लेकिन उसमें शमी नहीं नजर आएंगे।

आखिरी बैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। दक्षिण अफ्रीका में सफ़ेद गेंद के मैचों और भारत ए के साथ कई खिलाड़ी पहले से ही वहां हैं, इसी वजह से बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को लेकर अभी तक किसी भी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। लगभग 75 भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीफा में मौजूद रहेंगे।

बीसीसीआई ने 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए चुने गए स्क्वाड का ऐलान किया था और मोहम्मद शमी के चयन को फिटनेस पर निर्भर बताया था। शमी को टखने में दर्द की समस्या थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड कप में खुद के कार्यभार को मैनेज किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनकर उभरे।

मोहम्मद शमी के अलावा भारतीय स्क्वाड में तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा का विकल्प रहेगा।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now