AUS vs IND: मोहम्मद शमी का बयान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरे ऊपर नहीं है दबाव

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

Ad

मोहम्मद शमी पर सभी की नजरें टिकी हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह मुख्य भूमिका में हैं। मोहम्मद शमी को नेट अभ्यास करते हुए भी देखा गया है और इस गेंदबाज ने आईपीएल में भी काफी सक्रियता से गेंदबाजी की थी। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खुद के ऊपर कोई दबाव नहीं होने की बात कहते हुए माना है कि मैंने फिटनेस पर भी काम किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी ने कहा कि मैंने लॉकडाउन पर फिटनेस पर ध्यान दिया और गेंदबाजी भी काफी की थी। मैं जानता था कि आईपीएल होना है इसलिए वह गेंदबाजी काम भी आई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को लेकर मैं दबाव महसूस नहीं कर रहा हूँ। उन्होंने अपनी पहले की गई तैयारी को प्लस पॉइंट बताया।

मोहम्मद शमी पर है जिम्मेदारी

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों गेंदबाजों ने पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को परेशान किया था। विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस भारत आ जाएंगे, इसका असर गेंदबाजों पर भी पड़ेगा और शमी तथा बुमराह को इसके लिए डबल मेहनत करने की जरूरत होगी। देखना होगा कि कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ इनकी क्या योजना रहती है।

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम ने वहां पहुंचकर अभ्यास शुरू किया है। एक वीडियो में मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। शमी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और नेट्स पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्हें देखा गया था। पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था, उस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। वे बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल रहे थे। दोनों के आने से कंगारू टीम अब काफी मजबूत नजर आ रही है और भारतीय टीम के लिए मामला मुश्किल हुआ है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications