मोहम्‍मद शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होने की असली वजह सामने आई, वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान लगातार लिए थे इंजेक्शन 

India v Australia: Final - ICC Men
वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से मोहम्‍मद शमी ने कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है

आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammad Shami) के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। पीटीआई को तेज गेंदबाज के करीबी सूत्र ने बताया कि शमी ने वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान लगातार इंजेक्शन लिए। भारतीय (India Cricket Team) तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं बन सके क्‍योंकि वो बीसीसीआई (BCCI) मेडिकल टीम की निगरानी में हुए फिटनेस टेस्‍ट को पास नहीं कर सके। पता हो कि वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से शमी ने कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है।

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि शमी एड़ी की पुरानी समस्‍या के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए। उन्‍होंने बताया कि शमी ने दर्द में रहते हुए वर्ल्‍ड कप 2023 में मैच खेले। तेज गेंदबाज ने वनडे वर्ल्‍ड कप में केवल 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

शमी के पूर्व बंगाल टीम के साथी ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर कहा, 'मोहम्‍मद शमी के बाएं पैर की एड़ी में पुरानी समस्‍या है। कई लोग नहीं जानते कि वर्ल्‍ड कप के दौरान उन्‍होंने लगातार इंजेक्‍शंस लिए और पूरे टूर्नामेंट में वो दर्द से जूझे हैं। मगर आपको समझना पड़ता है कि जब आपकी उम्र बढ़ रही हो तो प्रत्‍येक दर्द या बड़ी चोट से उबरने में समय लगता है।'

भारतीय टीम को सेंचुरियन के सुपरस्‍पोर्ट पार्क में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में मोहम्‍मद शमी की बहुत कमी खली क्‍योंकि प्रसिद्ध कृष्‍णा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय टीम ने आनन-फानन में आवेश खान को दूसरे टेस्‍ट के लिए शामिल किया है। आवेश ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए, जिससे संकेत मिले हैं कि दूसरे टेस्‍ट में उन्‍हें मौका दिया जा सकता है।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'बेचारा प्रसिद्ध। यह लड़का टेस्‍ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है। उसमें दूसरा और तीसरा गेंदबाजी स्‍पेल डालने की क्षमता नहीं है। भारतीय टीम उसके साथ इसलिए गई क्‍योंकि उसमें पिच पर गेंद पटकने की क्षमता है। मगर वो भूल गए कि आखिरी बार कृष्‍णा ने पूरा रणजी ट्रॉफी सीजन कब खेला था? सिर्फ एक भारत ए मैच काफी नहीं।'

उन्‍होंने कहा कि आवेश खान को शामिल करने का कोई फायदा नहीं अगर उन्‍हें लंबे समय तक नहीं आजमाया जाए। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'परेशानी है भारत की अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाज उस तरह का उत्‍साह और विश्‍वास नहीं दिखा पाए, जैसा बुमराह, शमी, इशांत और सिराज ने दिखाया। आवेश भी कृष्‍णा जैसे गेंदबाज ही हैं, लेकिन उन्‍होंने ज्‍यादा लाल गेंद क्रिकेट खेली है तो हो सकता है कि वो अच्‍छी लेंथ पर गेंदबाजी करें। नवदीप सैनी भी छह साल से इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं।'

Quick Links