दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलेंगे। ये तीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा और उमेश यादव हैं। 17 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला शुरु हो रहा है जिसमें मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा बंगाल के लिए जबकि विदर्भ के लिए उमेश यादव अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सेमीफाइनल में बंगाल का मुकाबला दिल्ली से और विदर्भ का मुकाबला कर्नाटक से होगा। हालांकि इशांत शर्मा चोट की वजह से दिल्ली की तरफ से मैच नहीं खेल पाएंगे। इस रणजी सीजन में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया था और वो टीम के कप्तान भी थे। उनके ना खेलने से दिल्ली की टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है, इसलिए चयनकर्ता नहीं चाहते थे कि उससे पहले खिलाड़ी किसी और प्रतियोगिता में खेलें। चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर था। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों ने बीसीसीआई से आग्रह किया कि वो खिलाड़ियों को उनके राज्य के लिए मैच खेलने की अनुमित प्रदान करें। इसके बाद बीसीसीआई ने फैसला लिया कि सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेल सकते हैं। कहा जा रहा है कि विदर्भ और बंगाल ने उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा को खेलने के लिए अनुमति देने की मांग की थी। इसे भी पढ़ें: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट में खेली जडेजा ने धमाकेदार पारी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी मैच खेल रहे थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में उमेश यादव का प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा लेकिन मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अब देखना ये है कि सेमीफाइनल मुकाबले में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है। अगर ये खिलाड़ी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे से पहले इनके आत्मविश्वास में इजाफा होगा।