भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इन दिनों भारी मुसीबत में घिर गए हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर शादीशुदा जीवन से इतर महिलाओं से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। इस विवाद के सार्वजनिक होते ही बीसीसीआई ने भी शमी को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी है। अब उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक और खुलासा करते हुए कहा है कि शमी विराट कोहली की तरह ही एक बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे। शमी को लगता है कि उन्होंने मुझसे शादी करके बड़ी गलती की है, जबकि मैंने उनके लिए अपना मॉडलिंग करियर भी दांव पर लगा दिया। हसीन जहां पूर्व मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर रह चुकी हैं। हसीन जहां का कहना है कि पिछले 2 सालों से शमी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि शमी उनकी हत्या करने की कोशिश कर चुके हैं। शमी ने अपने भाई के साथ प्लानिंग की थी कि उसकी हत्या करके बॉडी को कहीं जंगल में दफना दें। शमी उनसे लगातार तलाक की मांग कर रहे हैं। हसीन जहां का कहना है कि शमी मेरी जगह अपनी पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड को 2017 के श्रीलंका दौरे पर ले जाना चाहते थे। शमी किसी भी समारोह या पार्टी में मुझे साथ ले जाने से कतराते हैं। इसे भी पढ़ें: पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मोहम्मद शमी ने दी प्रतिक्रिया बता दें कि शमी और हसीन जहां की शादी को 4 साल हो चुके हैं। हसीन ने आरोप लगाया कि शमी पिछले 5 सालों से अन्य लड़कियों के साथ संबंधों में हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के सभी आरोपों से इनकार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे। हसीन ने कहा कि शमी ने दुबई में अलिस्बा नाम की पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे। शमी ने किसी मोहम्मद भाई के कहने पर पैसे लिए थे, हसीन ने कहा कि जब शमी मुझे धोखा दे सकते हैं, तो देश को भी धोखा देने का माद्दा रखते हैं।