पत्नी द्वारा विवाहेत्तर संबंध और घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे से बातचीत में शमी ने कहा है कि अगर मेरे खिलाफ कोई भी सबूत सही पाया गया तो मैं अपने फैंस से माफी मांगने को तैयार हूं। शमी ने कहा कि ये उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। शमी ने कहा कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। शमी ने कहा कि हाल ही में होली का त्यौहार उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मनाया था और तब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। इसके बाद वो धर्मशाला में घरेलू क्रिकेट खेलने चले गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने हसीन जहां के पिता से बात की। इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज गौरतलब है मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शमी ने उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर लगातार शोषण किया है। हसीन जहां ने इस सन्दर्भ में आगे कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी शमी ने एक पाकिस्तानी लड़की के साथ दुबई में गैर-सम्बन्ध बनाये और भारत लौटने के बाद उनके साथ मारपीट की। हसीन जहां ने कहा था कि हम दोनों के बीच रिश्ते पिछले 2 साल से सही नहीं चल रहे हैं। वह लगातार मुझे गाली गलोच करता रहा और मुझे उनके कई अन्य महिलाओं के साथ गैर-सम्बन्ध मिले। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने शमी का नया कॉन्ट्रैक्ट भी रोक लिया है और पूरा मामला साफ होने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकेगा। वहीं शमी ने ट्विटर के जरिए भी इस मामले पर सफाई दी थी और खुद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था।