क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। शमी के खिलाफ रेप, घरेलू हिंसा और हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज हुआ है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक शमी के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास करना), 498A (घरेलू हिंसा) 506 (धमकी), 376 (रेप), 328 और धारा 34 जैसी धाराएं लगाई गई हैं। इनमें से कुछ धाराएं तो ऐसी हैं जो कि गैर जमानती हैं और आरोप साबित होने पर 10 साल की सजा हो सकती है। हसीन जहां के वकील जाकिर होसैन ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने फोन पर उन्हें बताया कि शमी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। इससे पहले शमी की पत्नी ने उन पर विवाहेत्तर संबंध रखने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि शमी के भाई ने उनके साथ रेप किया है। उन्होंने कहा था कि जब मैं पिछले साल अपने ससुराल गई थी तो शमी के बड़े भाई हसीब अहमद ने मेरा रेप किया था। इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी मुझसे नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री से करना चाहते थे शादी - हसीन जहां वहीं पूरे मामले से बीसीसीआई ने किनारा किया हुआ है क्योंकि ये शमी का निजी मामला है। बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि शमी को लेकर जो कुछ भी हो रहा है बीसीसीआई उस पर नजर बनाए हुए है। चुंकि ये शमी का निजी मामला है इसलिए बोर्ड का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। हालांकि बोर्ड सावधानी पूर्वक इस मामले पर निगाह रखे हुए है। गौरतलब है शमी के खिलाफ उनकी पत्नी ने विवाहेत्तर संबंध और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद शमी ने भी इस पूरे मामले पर सफाई दी थी और कहा था कि ये उनको बदलान करने की साजिश रची जा रही है। बीसीसीआई ने ये मामला सामने आने के बाद शमी का कॉन्ट्रैक्ट भी रोक लिया था। हालांकि कौन सच्चा है और कौन झूठा ये तो जांच के बाद ही पता चला पाएगा।